106 Selections in Indian Airforce Result.
Prince Defence Academy records 106 selections in Indian Air Force...
Prince Defence Academy located in Palwas, Sikar has recorded 106 selections in the provisional select list of Indian Air Force recruitment exam. 61 have been selected in X group and 45 in Y group. All the selected students have been selected in Air Force written exam, group discussion, psychology test, physical efficiency test etc.
There was an atmosphere of excitement in Prince Defence Academy on the brilliant success of the students. Prince Eduhub Director Jogendra Sunda said that this achievement has been achieved under the Mission ATS-Belgaum strategy adopted for the Air Force exam.
This result given by Prince Defence Academy is historic across the country. In this result, 8 daughters of Prince Defence Academy have also achieved success.
Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Captain Ramkaran Chaudhary, Academic Head Raghavendra Singh Rajawat and Hostel Superintendent Radheshyam Yadav congratulated the selected students, parents, faculty team and physical trainers.
Jogendra Sunda
(Director)
इंडियन एयरफोर्स में प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 106 चयन...
इंडियन एयरफोर्स भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल सिलेक्ट लिस्ट में पालवास, सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 106 चयन हुए हैं। एक्स ग्रुप में 61 एवं वाई ग्रुप में 45 चयन हुए हैं। सभी चयनित विद्यार्थी एयरफोर्स लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, साइकोलॉजी टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि सभी में चयनित हो चुके हैं।
विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रिंस डिफेंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा ने कहा कि यह उपलब्धि एयरफोर्स परीक्षा हेतु अपनाई गई मिशन एटीएस-बेलगाम रणनीति के तहत हासिल हुई है।
प्रिंस डिफेंस एकेडमी द्वारा दिया गया यह परिणाम देशभर में ऐतिहासिक है। इस परिणाम में प्रिंस डिफेंस एकेडमी की 8 बेटियों ने भी सफलता हासिल की है।
चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक कैप्टन रामकरण चौधरी, एकेडमिक हेड राघवेंद्र सिंह राजावत एवं छात्रावास अधीक्षक राधेश्याम यादव ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों, फैकल्टी टीम एवं फिजिकल ट्रेनर्स को बधाइयाँ दी।
जोगेंद्र सुण्डा
(निदेशक)
