Indian Navy SSR Exam. Result.
28 cadets of Prince Defence Academy selected in Indian Navy SSR...
In the final result of physical, medical and written examination conducted by Indian Navy in August, 2024, a record 28 cadets of Prince Defence Academy located at Palwas, Sikar have been selected.
There was an atmosphere of excitement in Prince Defence Academy on this excellent exam result. Director Jogendra Sunda said that this achievement has been achieved under the strategy adopted for the naval examination, Mission INS Chilka, in which the Dynamo Test Series conducted along with the year-round educational activities for this examination has played an important role.
This result given by Prince Defence Academy is historic in entire India. It is worth noting that 5 girl students of Prince Defence Academy have also achieved success in this exam result. All the selected students will appear for training at INS Chilka in the month of November.
On this success, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Captain Ramkaran Chaudhary, Academic Head Raghavendra Singh Rajawat, Hostel Superintendent Radheshyam Yadav etc. congratulated the selected students, parents, teachers and physical trainers.
Jogendra Sunda
(Director)
इंडियन नेवी एसएसआर में प्रिंस डिफेंस एकेडमी के 28 चयन...
इंडियन नेवी द्वारा अगस्त, 2024 में आयोजित शारीरिक, मेडिकल एवं लिखित परीक्षा के अंतिम परीक्षा परिणाम में पालवास, सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 28 कैडेट्स का चयन हुआ है।
इस शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रिंस डिफेंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। निदेशक जोगेंद्र सुण्डा ने कहा कि यह उपलब्धि नौसेना परीक्षा हेतु अपनाई गई रणनीति मिशन आईएनएस चिल्का के तहत हासिल हुई है जिसमें इस परीक्षा हेतु साल भर की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही चलाई गई डायनेमो टेस्ट सीरीज की अहम भूमिका रही है।
सम्पूर्ण भारत में प्रिंस डिफेंस एकेडमी द्वारा दिया गया यह परिणाम ऐतिहासिक है। गौरतलब है कि इस परीक्षा परिणाम में प्रिंस डिफेंस एकेडमी की 5 छात्राओं ने भी सफलता हासिल की है। सभी चयनित विद्यार्थी नवंबर माह में आईएनएस चिल्का पर ट्रेनिंग के लिए उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इस सफलता पर चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक कैप्टन रामकरण चौधरी, एकेडमिक हेड राघवेंद्र सिंह राजावत, छात्रावास अधीक्षक राधेश्याम यादव आदि ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं फिजिकल ट्रैनर्स को बधाइयाँ दी।
जोगेंद्र सुण्डा
(निदेशक)
