114 Cadets Samman Samaroh
114 selected cadets honored...
A total of 114 cadets, including 78 selected in the Indian Air Force, 15 in the Indian Navy and 21 selected in the Indian Army, were honored in a grand felicitation ceremony organized at Prince Defense Academy, Palwas.
In the program, the selected cadets and parents were honored by garlanding them, wearing turbans and giving award kits.
During this, Director Jogendra Sunda said that in Prince Defense Academy, students are given better pre-defense training along with preparation for defense forces.
In the "Indian Heroes 2.0" felicitation ceremony, Chief Managing Director Rajesh Dhillon said that along with science students, defense batches have also been started for students of class 11th-12th arts stream from this session, apart from this, special batches of NDA Hindi medium are also being conducted regularly.
Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Brigadier Bharat Bhushan Janu, Brigadier Jai Singh, Commodore Manjit Singh, Colonel Veer Singh Jadoun, Colonel G.S. Baidwan, Managing Director Captain Ramkaran, Academic Head Raghavendra Singh Rajawat, Omkar Mund, Radheshyam Yadav along with all the staff members and thousands of students were present in the ceremony.
Jogendra Sunda
(Director)
चयनित 114 कैडेट्स का सम्मान...
पालवास स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में इंडियन एयरफोर्स में चयनित 78, इंडियन नेवी में 15 एवं इंडियन आर्मी में चयनित 21 कैडेट्स सहित कुल 114 कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चयनित कैडेट्स एवं अभिभावकों को माल्यार्पण, साफा पहनाकर एवं अवार्ड किट देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान निदेशक जोगेंद्र सुण्डा ने कहा कि प्रिंस डिफेंस एकेडमी में विद्यार्थियों को डिफेंस फोर्सेज की तैयारी के साथ ही बेहतर प्री-डिफेंस ट्रेनिंग भी दी जाती है। ‘‘इंडियन हीरोज 2.0’’ सम्मान समारोह में मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन ने कहा कि साइंस के विद्यार्थियों के साथ ही इस सत्र से कक्षा 11वीं-12वीं कला वर्ग के विद्यार्थियों हेतु भी डिफेंस बैचेज प्रारम्भ हो चुके हैं इसके अलावा एनडीए हिंदी मीडियम के विशेष बैच भी नियमित रूप से संचालित है।
समारोह में प्रिंस एजुहुब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, ब्रिगेडियर भारत भूषण जानू, ब्रिगेडियर जय सिंह, कोमोडोर मंजीत सिंह, कर्नल वीर सिंह जादौन, कर्नल जी.एस. बैदवान, प्रबंध निदेशक कैप्टन रामकरण, एकेडमिक हेड राघवेंद्र सिंह राजावत, ओंकार मूण्ड, राधेश्याम यादव सहित समस्त स्टाफ मेंबर्स एवं हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जोगेंद्र सुण्डा
(निदेशक)