Indian Airforce Exam Result.
Prince Defense Academy's record 204 selections in Air Force final merit list....
A record 204 selections have been made from Prince Defense Academy, Palwas, Sikar in the final merit list of the Indian Air Force Recruitment Examination. There have been 119 selections in X group and 85 selections in Y group. There was an atmosphere of enthusiasm in Prince Defense Academy on the excellent success of the students. Prince Eduhub Director Jogendra Sunda said that this achievement has been achieved under the Mission ATS-Belgaum strategy adopted for the Air Force examination. This result given by Prince Defense Academy is historic across the country. In this result, 9 daughters of Prince Defense Academy have also achieved success.
It is noteworthy that all the selected students have passed all the stages of the Air Force examination and will register their presence at the Air Force Training Center Belgaum at the end of December. Prince Eduhub Director Jogendra Sunda, Chairman Dr. Piyush Sunda, Chief Managing Director Rajesh Dhillon, Managing Director Captain Rakaran Chaudhary, Academic Head Raghavendra Singh Rajawat, Hostel Manager Radheshyam Yadav congratulated the selected students, parents, teachers and physical trainers.
Jogendra Sunda
(Managing Director)
एयरफोर्स फाइनल मैरिट लिस्ट में प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 204 चयन....
इंडियन एयरफोर्स भर्ती परीक्षा की फाइनल मैरिट लिस्ट में पालवास, सीकर स्थित प्रिंस डिफेंस एकेडमी के रिकॉर्ड 204 चयन हुए हैं। एक्स ग्रुप में 119 एवं वाई ग्रुप में 85 चयन हुए हैं। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रिंस डिफेंस एकेडमी में उत्साह का माहौल रहा। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा ने कहा कि यह उपलब्धि एयरफोर्स परीक्षा हेतु अपनाई गई मिशन एटीएस-बेलगाम रणनीति के तहत हासिल हुई है। प्रिंस डिफेंस एकेडमी द्वारा दिया गया यह परिणाम देशभर में ऐतिहासिक है। इस परिणाम में प्रिंस डिफेंस एकेडमी की 9 बेटियों ने भी सफलता अर्जित की है।
गौरतलब है कि सभी चयनित विद्यार्थी एयरफोर्स परीक्षा के सभी चरणों को उत्तीर्ण कर चुके हैं एवं दिसम्बर माह के अंत में एयरफोर्स टैªनिंग सेंटर बेलगाम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायेंगे।
प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक कैप्टन राकरण चौधरी, एकेडमिक हैड राघवेन्द्र सिंह राजावत, छात्रावास प्रबंधक राधेश्याम यादव ने चयनित विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं फिजिकल ट्रैनर्स को बधाईयाँ दी।
जोगेंद्र सुंडा
(प्रबंध निदेशिका)
