Our COURSES
DIRECTOR MESSAGE
निदेशक की कलम से...
सम्माननीय अभिभावक महोदय एवं प्रिय विद्यार्थियों ! 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग-अलग राह चुनते हैं। कई विद्यार्थी मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की तैयारी में लग जाते हैं। अनेक विद्यार्थी 12वीं के बाद डिग्री (बी.एससी. / बी.ए.) की राह पकड़ते हैं। अधिकतर यह देखने को मिलता है कि स्नातक के तीन वर्षों के दौरान विद्यार्थी की मानसिकता बनी रहती है कि स्नातक डिग्री के बाद कॉम्पिटिशन की तैयारी करेंगे। इस कारण सम्पूर्ण स्नातक डिग्री को वह साधारण पढ़ाई में गुजार देते हैं। अनेक विद्यार्थी तो केवल परीक्षा के दिनों में ही पढ़ाई करते हैं। कॉलेजों के उन्मुक्त माहौल में कई विद्यार्थी कॅरियर का मुख्य रास्ता छोड़कर अन्य राहों पर भी चले जाते हैं। जो विद्यार्थी स्नातक की डिग्री के बाद कॉम्पिटिशन की तैयारी में जुटते हैं, वे भारी प्रतिस्पर्धा के युग में वे टिक ही नहीं पाते हैं।
प्रिंस डिफेंस एकेडमी एवं प्रिंस डिग्री कॉलेज, पालवास, सीकर ऐसी संस्था हैं, जहाँ कक्षा 12वीं के बाद डिग्री + डिफेंस कॉम्पिटिशन के पैटर्न पर तैयारी करवाई जाती है। यहां प्रथम वर्ष से ही विद्यार्थी डिफेंस लिखित प्रवेश परीक्षाओं के अनुसार जी.के., रीजनिंग, इंग्लिश, मैथ्स, फीजिक्स आदि विषय पढऩे लग जाते हैं। डिफेंस से रिटायर्ड फिजिकल ट्रेनर्स की देख-रेख में नित्यप्रति फिजिकल की तैयारी भी करवाई जाती है। एयर फोर्स ग्रुप डिस्कशन एवं साइको टेस्ट के लिए अलग बैच बनाकर तैयारी करवाई जाती है। प्रिंस डिफेंस एकेडमी का वातावरण ही ऐसा है कि यहाँ विद्यार्थी के पास पढ़ाई के अलावा कोई विकल्प ही नहीं रहता है। शहर के भीड़-भड़ाके एवं चकाचौंध से दूर यह एकांत एवं ऊर्जावान वातावरण विद्यार्थियों के अनुशासित कॅरियर के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।
स्थापना के कुछ वर्षों में ही हमारे कई सैकड़ों विद्यार्थी एयरफोर्स, नेवी, पुलिस, आर्मी, एस.एस.सी. आदि में चयनित होकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि प्रिंस डिफेंस एकेडमी एवं प्रिंस डिग्री कॉलेज के माध्यम से सामान्य परिवारों के बच्चे 17-18 वर्ष की उम्र में ही सरकारी नौकरी लगकर अपने परिवार का सहारा बन रहे हैं। चयनित में से अनेक विद्यार्थी लगभग 35 वर्ष की उम्र में तो डिफेंस सर्विस से रिटायर होकर दूसरी सिविल सर्विस भी ज्वॉइन कर लेते हैं। विद्यार्थियों को डिफेंस सर्विसेज में चयनित करवाने के लिए प्रिंस डिफेंस एकेडमी के प्रयास अनवरत जारी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि प्रिंस डिफेंस एकेडमी के माध्यम से भविष्य में भी अनेक विद्यार्थी कम उम्र में ही सरकारी नौकरी प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ।
जोगेंद्र सुंडा (प्रिंस एडुहब)
Respected Guardians and dear students,
Today it is time of competition and defence services entrance examinations are not exception to it but if the target oriented preparation is done in a prestigious Defence Academy under the abled guidance of Ex Defence Officers/Instructors and qualified faculty, chance of success increases manifold and aspirants can join the defence services at an early age of 17-18 years to serve the nation and also can provide financial support to his/her parents. Prince Defence Academy since its inception in 2012 continuously increasing its capacity and working relentlessly to renovate its training infrastructure due to which selection from the Academy is increasing year by year exponentially and thus it has become India's No. 1 Defence Academy with two Campuses having capacity of 1500 students each campus and a team of strong more than 100 staff members comprising management team/faculty/physical trainers. Today thousands of Ex students of Prince Defence Academy are serving the nation through various units/ships/squadrons of defence forces.
Over the years Prince Defence Academy has developed almost all the required infrastructure to facilitate the training to cadets including modern class rooms, digital library, well equipped zym, well furnished mess, long running tracks, sports grounds, lush green gardens, central air conditioning in class/hostels, hot water plant, Laundry facility, canteen, medical facilities, transportation upto bus depot and railway station during leave, an ATM of PNB are some of the prominent facilities Academy is providing to its cadets.
Today Prince Defence Academy offering numerous courses for Navy, Air Force, Army and NDA(Hindi Medium) entrance examinations after 10th and 12th with Schooling/College with affordable fee structure. We assure all respected guardians and dear students that Prince Defence Academy will leave no stone unturned to convert your dreams into success. We wish all students a bright future.